खालसा कॉलेज माहिलपुर में बीसीए कोर्स के पांचवें सेमेस्टर का परिणाम उत्कृष्ट रहा।
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा घोषित परिणामों में श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर में संचालित बीसीए पाठ्यक्रम के पांचवें सेमेस्टर के उत्कृष्ट परिणाम सामने आए हैं। इस बारे में बात करते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. परविंदर सिंह और स्नातकोत्तर कंप्यूटर विभाग की प्रमुख प्रोफेसर गुरप्रीत कौर ने बताया कि बीसीए सेमेस्टर 5 के नतीजों में साहिल कुमार ने 80 प्रतिशत अंक लेकर कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया, जैस्मीन बैस ने 78 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान और लवदीप बधन ने 75 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम के उक्त सेमेस्टर के अन्य विद्यार्थी भी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। इस अवसर पर प्रिंसिपल व कम्प्यूटर विभाग के अन्य अध्यापकों ने भी विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें