रयात बाहरा में होली का त्योहार हर्ष और उमंग के साथ मनाया गया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कैंपस के सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई, जहां छात्रों और शिक्षकों ने फूलों और गुलाल से होली खेली। संगीत और नृत्य की धुनों पर झूमते हुए विद्यार्थियों ने पूरे माहौल को आनंदमय बना दिया। कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि होली रंगों और खुशियों का त्योहार है, जो समाज में आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने होली के पारंपरिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया और रंगों से सराबोर होकर पर्व का आनंद लिया। पूरा कैंपस गुलाल और रंग-बिरंगे रंगों में रंग चुका था। कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी और एकता का संदेश दिया।
इस मौके पर डॉ. आर. एन. सिंह, डॉ. मनिंदर ग्रोवर, डॉ. कुलदीप वालिया, हरिंदर जस्वाल, गुरप्रीत बेदी, मनमीत बैंस और कुलदीप राणा सहित कैंपस का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें