वैसाखी के पर्व को समर्पित वार्षिक भंडारा 11 से 14 अप्रैल तक जो अड्डा टूटोमाजारा में निरंतर वितरण किया जाएगा /बाबा मक्खन सिंह, बाबा बलबीर सिंह शास्त्री
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
होशियारपुर जिले के गांव टूटोमजारा के
निर्मल कुटिया जन्म स्थान ब्रह्मलीन संत बाबा दलेल सिंह महाराज के मुख्य सेवादार संत बाबा मक्खन सिंह और संत बाबा बलवीर सिंह शास्त्री जी की ओर से संयुक्त रूप में जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खालसा पंथ की स्थापना के दिन संत बाबा जगदेव सिंह मोनी जी द्वारा शुरू की गई चाली को निरंतर जारी रखते हुए 11 से 14 अप्रैल तक अड्डा टूटोमजारा में संगतों को गुरु का लंगर निरंतर वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संत बाबा जगदेव सिंह मोनी जी हर वर्ष बैसाखी के दिन खालसा के जन्म स्थान श्री आनंदपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुरु का लंगर आयोजित करते थे। यह प्रथा आज भी समूह संगत के सहयोग से निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि बैसाख माह की संग्रांद पर 13 अप्रैल को निर्मल कुटिया टूटोमाजरा में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अखंड जाप के भोग के उपरांत संत बाबा बलबीर सिंह शास्त्री जी सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक कथा कीर्तन द्वारा श्रद्धालुओं को इस दिन के महत्व से अवगत कराएंगे। संत बाबा मक्खन सिंह जी 'सत नाम वाहेगुरु' का जाप करके संगत को सर्वशक्तिमान ईश्वर से जोड़ेंगे, जो इस ब्रह्मांड के हर कण में मौजूद हैं। इस दिन कुटिया में भी गुरु का लंगर निरंतर संगतों को वितरित किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें