*खालसा दिवस और बैसाखी के पर्व को समर्पित महान गुरमित समागम 13 अप्रैल को /संत गुरचरण सिंह पंडवा
*इस महान गुरमित समागम में पंथ के प्रमुख कीर्तनी जत्थों द्वारा संगतों को गुरबाणी के मनोहर कीर्तन द्वारा निहाल किया जाएगा/संत गुरचरण सिंह पंडवा
होशियारपुर /फगवाड़ा/दलजीत अजनोहा
तप अस्थान निर्मल कुटिया छंबवाली पंडवा में खालसा साजना दिवस और बैसाखी के पर्व को समर्पित महान गुरमित समागम 13 अप्रैल को करवाया जाएगा इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए संत गुरचरण सिंह पंडवा ने बताया के हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खालसा साजना दिवस और बैसाखी के पर्व को समर्पित महान गुरमित समागम 13 अप्रैल को करवाया जाएगा जिस में पहले श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले जाएंगे उपरांत पंथ के प्रमुख कीर्तनी जत्थे,रागी ढाडी, कविशर संगतों को कीर्तन,कथा विचारों और प्रवचनों से निहाल करेंगे जिन में कविशर जगदीप सिंह वड़ैच श्री आनन्द पुर साहिब वाले विशेष तौर पर शामिल होंगे इस अवसर पर संगतों को भंडारा निरंतर वितरण होगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें