Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

तरुण चुग का पंजाब सरकार पर हमला — कहा, छह महीनों में 17वां धमाका या हमला, मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के नाकाम नेताओं की आवभगत में व्यस्त

रुण चुग का पंजाब सरकार पर हमला — कहा, छह महीनों में 17वां धमाका या हमला, मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के नाकाम नेताओं की आवभगत में व्यस्त


केशव वरदान पुंज, डा राकेश पुंज 
चंडीगढ़ : 08 अप्रैल 2025

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने जालंधर में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के आवास पर हुए ग्रेनेड हमले की निंदा करते हुए इसे पंजाब में आम आदमी पार्टी के शासन के दौरान पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था का भयावह प्रमाण बताया है।

चुग ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी ने पंजाब की सत्ता संभाली है, राज्य में शासन और सुरक्षा का ढांचा बुरी तरह चरमरा गया है। “पिछले छह महीनों में यह 17वां धमाका या हमला है। कभी पुलिस थानों पर ग्रेनेड, कभी खुफिया कार्यालय पर आरपीजी हमला, कभी धार्मिक स्थलों पर बेअदबी और अब वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। घटनाओं की गिनती भी अब मुश्किल हो गई है, लेकिन मुख्यमंत्री की चुप्पी लगातार बनी हुई है,” चुग ने कहा।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब पंजाब की ज़मीन पर बारूद बिछ रही है, तब मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के असफल नेताओं की चरण वंदना और खातिरदारी में लगे हैं। “मुख्यमंत्री, जो खुद गृह मंत्रालय संभालते हैं, पूरी तरह गायब हैं। न तो सुरक्षा पर कोई कदम, न ही घटनाओं पर कोई प्रतिक्रिया — उनकी प्राथमिकता केवल फोटो खिंचवाना और दिल्ली के इशारे पर राजनीतिक नौटंकी करना है,” चुग ने जोड़ा।

मनोरंजन कालिया के घर पर हुआ यह हमला, चुग के अनुसार, पंजाब की शांति को बिगाड़ने की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री ने अब तक इस हमले की निंदा तक नहीं की, न ही घटनास्थल पर जाने की ज़रूरत समझी।

“यह सरकार विफल हो चुकी है। उसकी चुप्पी खतरनाक है और निष्क्रियता आपराधिक। मुख्यमंत्री भगवंत मान को पंजाब में बिगड़ी कानून व्यवस्था की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। अब पंजाब को और अराजकता की आग में नहीं झोंका जा सकता,” चुग ने चेतावनी दी।

Punjab CM should quit for failing to control grenade culture sponsored by anti-national forces : Chugh

After police stations, targeting BJP is an alarming signal: Chugh

Chandigarh : 08 April 2025

BJP National General Secretary Tarun Chugh today said the Bhagwant Mann government has completely failed in Punjab to check  subversive and disruptive forces which have ushered in a "grenade culture" in the state.

Coming down heavily on the AAP government after a grenade attack on the house of former minister and former Punjab BJP president Manoranjan Kalia in Jalandhar last night, Chugh said it reflected complete failure of  Chief Minister Bhagwant Mann, who is also the Home Minister, to check the foreign-based anti-national forces. He said it is time Bhagwant Mann should resign as a chief minister for his disastrous failure to check the grenade attacks in the state.

"Law and order in the state has completely collapsed as the 17th grenade attack took place on the senior BJP leader's house", Chugh said adding that earlier the grenade attacks targeted the police stations, but now the disruptive forces have started targeting the BJP leaders which is an alarming call.

Chugh said this is not an isolated incident but part of a larger, sinister conspiracy to disturb peace, incite communal tensions, and instill fear among people and the BJP leaders.
“From RPG attacks on police headquarters to grenade attacks on police stations, from sacrilege at religious places to the shameful targeting of Babasaheb Ambedkar’s statues – Punjab has been taken hostage by anti-national, disruptive forces,” Chugh said.

Chugh highlighted that since AAP assumed power, Punjab has witnessed a disturbing surge in violent incidents.

Chugh emphasized that the AAP government has failed to control disruptive elements, leading to an atmosphere of fear and insecurity among the people. He demanded a thorough investigation into these incidents and called for the Chief Minister to take moral responsibility and resign immediately.
तरुण चुग का पंजाब सरकार पर हमला — कहा, छह महीनों में 17वां धमाका या हमला, मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के नाकाम नेताओं की आवभगत में व्यस्त
  • Title : तरुण चुग का पंजाब सरकार पर हमला — कहा, छह महीनों में 17वां धमाका या हमला, मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के नाकाम नेताओं की आवभगत में व्यस्त
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 08, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top