Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

सरकार उभरते हुए आंतकवाद पर जल्द काबू पाए पंजाब को 1984 के हालत बनाने की कोशिश ना करें शशि डोगरा

 सरकार उभरते हुए आंतकवाद पर जल्द काबू पाए पंजाब को 1984 के हालत बनाने की कोशिश ना करें शशि डोगरा

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 


शिवसेना एकनाथ शिंदे के वरिष्ठ नेता शशि डोगरा की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय कमेटी बाजार बैठक की गई जिसमें राकेश शर्मा , शेखर सूद , रमेश सैनी व शिवसेना के वरिष्ठ नेता रणजीत राणा भी विशेष तौर पर बैठक में पहुंचे इस अवसर पर शशि डोगरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के  राज में आंतकवाद पुनः उभर रहा है जिसको पंजाब सरकार छोटी-मोटी घटनाएं कहकर अपने फर्ज से मुँह मोड़ रही है उन्होंने कहा कि हिंदू और शिवसेना नेताओं को आतंकियों द्वारा बारी-बारी से मारा जा रहा है पिछले दिनों मोगा में शिवसेना नेता को खालीस्तानीं समर्थकों ने शरेआम गोलियों से मार दिया गया परंतु आम आदमी पार्टी की सरकार ने उसे गैंगस्टरों द्वारा की गई घटना करार देकर इस गंभीर मामले को दबाने की कोशिश की अब पंजाब में भाजपा के बड़े नेता एवं भूतपूर्व मंत्री श्री मनोरंजन कालिया के जालंधर आवास में बम धमाका होना पंजाब में कानून व्यवस्था की हालत दर्शाता है , पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी से पूछना चाहता हूं क्या विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ अब ऐसा ही होगा जो हिंदुओं के जज्बातों उनके दुख दर्द परेशानियों की आवाज उठाएगा क्या पंजाब सरकार उनके साथ यही व्यवहार करेगी सरकार अपनी जिम्मेदारी को समझने की कोशिश करें नहीं तो पंजाब का हिंदू अब पूर्ण रूप से जाग चुका है जो आतंकवाद के दौर में नाजायज तरीके से 35000 हिंदुओं को पंजाब में गोली का शिकार बनाकर मौत के घाट उतार दिया गया पंजाब का हिंदू पूरी तरह जागृत है शिवसेना बाल ठाकरेे एकनाथ शिंदे पार्टी पंजाब में हिंदुओं पर हमले बर्दाश्त नहीं करेगी पंजाब के पुलिस थानों के अंदर और बाहर लगातार बम धमाके होना, अमृतसर में मंदिर पर बम धमाका होना और पुलिस द्वारा इन बम धमाका को छोटा कह कर खालिस्तानी आतंकवादियों को खुली छूट देने के बराबर है... पंजाब में इन बम धमाका को गंभीरता से लेते हुए खालिस्तानी आतंकवादियों को शक्ति के साथ कुचलना की जरूरत है ।

सरकार उभरते हुए आंतकवाद पर जल्द काबू पाए पंजाब को 1984 के हालत बनाने की कोशिश ना करें शशि डोगरा
  • Title : सरकार उभरते हुए आंतकवाद पर जल्द काबू पाए पंजाब को 1984 के हालत बनाने की कोशिश ना करें शशि डोगरा
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 08, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top