*श्री मद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक करवाया जा रहा है
* 21 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली जाएगी और कथा का समय रोजाना प्रातः11 बजे से सांय 3 बजे तक होगा
* होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
* जिला होशियारपुर के गांव भाम के प्राचीन भा दुर्गा मंदिर में श्री मद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक करवाया जा रहा है इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए मां भामेश्वरी ट्रस्ट के चेयरपर्सन बहन विनोद जी और सेवादार गुरनाम सिंह जसवाल की ओर से अन्य संगतों की उपस्थिति में बताया के यह श्री मद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ स्वर्गीय पंडित सोहन लाल रैचन की याद में उमा रानी रैचन और समूह परिवार की ओर से 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक करवाया जा रहा है
जिस में कथा व्यास पंडित त्रिदंडी श्री भक्ति प्रसाद गिरी वृंदावन वाले 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रातः 11 बजे से सांय 3 बजे तक संगतों को श्री मद भागवत कथा से निहाल करेंगे इस अवसर पर संगतों को महामाई का भंडारा निरंतर वितरण होगा
*
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें