Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

बरनाला के ट्राईडेंट ग्रुप में कैंसर जांच कैंप का आयोजन 21अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जा रहा है यह आयोजन

 बरनाला के ट्राईडेंट ग्रुप में  कैंसर जांच कैंप का आयोजन 21अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जा रहा है यह आयोजन




केशव वरदान पुंज 

बरनाला

वर्ल्ड कैंसर केयर चैरीटेबल सुसाईटी के संस्थापक विश्व प्रसिद्ध कुलवंत सिंह धालीवाल ने ट्राईडेंट ग्रुप के संस्थापक पदमश्री राजिंदर गुप्ता के सहयोग से ट्राईडैट ग्रुप बरनाला के अरूण मैमोरियल हाल में दस रोजा कैंसर चैकअप कैंप की शुरूआत की गई है । कैंप का उद्घाटन आईज सुखबंत सिंह गिल ने  बरनाला के एसएसपी सरफराज आलम आईपीएस के साथ किया । इस समागम में पहुंचे मुख्यातिथियों का सममान ट्राईडेंट ग्रुप के स्थानीय प्रबंधक रूपिंदर गुप्ता और हिंद समाचार ग्रुप के ब्यूरो चीफ  विवेक सिंधवानी ने किया। समागम को संबोधित करते हुए वर्ल्ड कैंसर केयर चैरीटेबल सुसाईटी के संस्थापक  कुलवंतसिंह धालीवाल ने कहा कि हमें फास्ट फूड से किनारा करके  सादा भोजन खाना चाहिए एवं सादा जीवन व्यतीत करना चाहिए, मैहंगे भोग व मैहंगी शादियां करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा के हमें  चीनी का बिलकुल त्याग कर गुड़ व शककर का प्रयोग करना चाहिए और तली हुई बस्तुओं से बचना चाहिए। इसके साथ ही  समय समय पर अपने शरीर की मेडिकल जांच करवाते रहना चाहिए


डीआईजी सुखवंत सिंह गिल ने कहा कि वर्ल्ड कैंसर केयर चैरीटेबल सुसाईटी के संस्थापक कुलवंत सिंह धालीवाल ने जो ट्राईडेंट ग्रुप से संस्थापक पदमश्री राजिंदर गुप्ता के सहयोग से यह कैंसर जांच चैकअप कैंप लगाया है, ईसकी जितनी सराहना की जाए कम हैं। जबकि जिला योजना बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रूपिंदर गुप्ता ने जहां इस कार्य की भरपूर प्रसंशा की वहीं उन्होंने कहा कि हर बिमारी को समय पर चैकअप करवाकर रोका जा सकता है। जबकि स्टेज से संबोधित करते हुए विवेक सिंधवानी ने कहा कि कैंसर से डरने की जरूरत नही है, इसका समय पर पता लगाकर ईलाज संभव है, इसी लक्ष्य को रखकर यह कैंसर चैकअप कैंप लगाया गया है,   ट्रॉईडेंट ग्रुप के स्थानीय प्रबंधक रूपिंदर गुप्ता ने बताया  कि बरनाला के ट्राईडेंट ग्रुप के अरूण मैमोरियल हाल में कैंसर चैकअप कैंप 21 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक लगातार हररोज चलेगा। आप सभी बेझिझक हो कर  आएं और इस कैंप में आकर अपने शरीर की जांच करवाएं ताकि इस न मुराद बिमारी को शुरूआती पडाव पर ही काबू कर इसका  खात्मा किया जा सके।

बरनाला के ट्राईडेंट ग्रुप में  कैंसर जांच कैंप का आयोजन 21अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जा रहा है यह आयोजन
  • Title : बरनाला के ट्राईडेंट ग्रुप में कैंसर जांच कैंप का आयोजन 21अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जा रहा है यह आयोजन
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 22, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top