*मां नैना देवी जी का वार्षिक मूर्ति प्रतिष्ठा दिवस 23 अप्रैल को मनाया जाएगा/अजायब/राकेश
*इस अवसर पर महामाई की चौकी का आयोजन किया जाएगा/अजायब /राकेश
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला होशियारपुर के गांव झोंनेवाल में मां नैना देवी मंदिर कमेटी की ओर से अजायब सिंह बोपाराए और राकेश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में मां नैना देवी जी का वार्षिक मूर्ति प्रतिष्ठा समागम समूह झल्ली परिवार के सहयोग से 23 अप्रैल को बहुत हो प्रेम वा श्रद्धा से करवाया जा रहा है इस संबंधी जानकारी देते हुए अजायब सिंह और राकेश कुमार की ओर से संयुक्त रूप में बताया के इस समागम को समर्पित माता की चौकी का आरंभ सायं 6 बजे से होगा और भंडारा भी सांय 6 बजे आरम्भ होगा इस अवसर पर आयोजकों की ओर से समूह भक्तजनों को इस चौकी में भारी गिनती में पहुंच कर महामाई का आशीर्वाद प्राप्त करने को अपील की है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें