Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

कबड्डी महाकुंभ पर्थ (ऑस्ट्रेलिया में) 26 अप्रैल को करवाया जा रहा है /स्वर्ण सिंह घोलिया

 कबड्डी  महाकुंभ  पर्थ (ऑस्ट्रेलिया में)
26 अप्रैल को करवाया जा रहा है /स्वर्ण सिंह घोलिया 

*इस कबड्डी महाकुंभ में भारत, पाकिस्तान, कैनेडा, अमेरिका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड की लड़कियों की टीमें भाग ले रही थीं/डॉ. अमरीक सिंह कपूरथला

*इस कबड्डी महाकुंभ में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को 21,000 डॉलर का नकद पुरस्कार दिया जाएगा तथा सर्वश्रेष्ठ रेडर और स्टॉपर को 21,000 डॉलर का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।/स्वर्ण सिंह घोलिया

*इस अवसर पर पंजाब से अंतरराष्ट्रीय रेफरी डॉ. अमरीक सिंह विशेष रूप से पधारेंगे और कबड्डी के नियमों के अनुसार मैच का खिलाएंगे करेंगे/स्वर्ण सिंह  घोलिया 

कपूरथला/होशियारपुर/ऑस्ट्रेलिया/दलजीत अजनोहा


ग्लेडिएटर क्लब द्वारा तीसरे कबड्डी महाकुंभ का आयोजन 26 अप्रैल को आस्ट्रेलिया के पर्थ में बड़े उत्साह के साथ किया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए लायलपुर खालसा कॉलेज कपूरथला के वाइस प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. अमरीक सिंह ने बताया कि यह तीसरा कबड्डी महाकुंभ स्वर्ण सिंह घोलियां द्वारा 26 अप्रैल को आस्ट्रेलिया के पर्थ में प्रवासी भारतीयों के विशेष सहयोग से करवाया जा रहा है। इस महाकुंभ में छह देशों की लड़कियो की टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें भारत, पाकिस्तान, कैनेडा, अमेरिका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड शामिल हैं। इस कबड्डी विश्व कप में 31,000 डॉलर का प्रथम पुरस्कार मनिंदर संधू और मनिंदर गिल की ओर  से दिया जाएगा और 25,000 डॉलर का द्वितीय पुरस्कार सुखवीर टिवाना  और कुलविंदर मुधी की ओर से दिया जाना है।इस कबड्डी महाकुंभ में भाग लेने वाली प्रत्येक प्रतिभागी टीम को 21,000 डॉलर का नकद पुरस्कार दिया जाएगा तथा सर्वश्रेष्ठ रेडर और स्टॉपर को 21,000 डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा।उन्हें बताया के  स्वर्ण सिंह घोलियां की ओर  से प्रवासी भारतीयों  के विशेष सहयोग से विदेशों में मातृ खेल कबड्डी को जीवित रखने की शपथ ली है। इस कबड्डी महाकुंभ में महिलाओं के साथ-साथ उनके परिवार के लिए भी बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। प्रत्येक टीम के लिए होटल और बीमा सुविधा भी उपलब्ध है। अंतरराष्ट्रीय रेफरी डॉ. अमरीक सिंह विशेष रूप से पहुंचेंगे और कबड्डी के नियमों के अनुसार मैच खिलाएंगे। इस अवसर पर विशेष रंगारंग कार्यक्रम गिद्दा भांगड़ा प्रस्तुत किया जाएगा। बच्चों का फुटबाल मैच, फूड स्टॉल और वॉलीबॉल मैच भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। लोगों के मनोरंजन के लिए विशेष रूप से अनेक नए मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, पंजाबी लोक नृत्य आदि की सुंदर प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कबड्डी के अर्जुन अवार्डी 3103 बलविंदर सिंह फिडू सिंह की ओर से सभी आयोजकों को बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं।

कबड्डी  महाकुंभ  पर्थ (ऑस्ट्रेलिया में)  26 अप्रैल को करवाया जा रहा है /स्वर्ण सिंह घोलिया
  • Title : कबड्डी महाकुंभ पर्थ (ऑस्ट्रेलिया में) 26 अप्रैल को करवाया जा रहा है /स्वर्ण सिंह घोलिया
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 22, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top