फगवाड़ा-होशियारपुर 4-लेन सड़क का काम जल्द शुरू होगा /सोम प्रकाश
फगवाड़ा/ होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने अपने घर अर्बन एस्टेट फगवाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ फगवाड़ा-होशियारपुर 4-लेन सड़क के कार्य पर चर्चा की। सोम प्रकाश ने बताया कि फगवाड़ा-होशियारपुर 4-लेन सड़क कार्य से संबंधित सभी स्वीकृतियां और दस्तावेजीकरण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और यह कार्य बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है। इससे हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर आने वाले तीर्थयात्रियों और इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर मैडम अनीता सोम प्रकाश, पूर्व मेयर अरूण खोसला, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश दुग्गल, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव अवतार मंड के अलावा इस परियोजना से संबंधित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें