-पंजाब में बीएसपी को मिला भारी समर्थन, आईएएस-आईपीएस सहित वरिष्ठ सेवामुक्त अधिकारी साथ मिले
-2027 में पंजाब में बसपा सरकार बनाने का संकल्प*
सेवामुक्त वरिष्ठ पदाधिकारियों से
बसपा प्रदेश अध्यक्ष डा. करीमपुरी ने पंजाब के मुद्दों पर की विशेष बातचीत अवतार
-बसपा ब्यूरोक्रेट्स के सहयोग से पंजाब में जनपक्षीय व्यवस्था स्थापित करेगी: डॉ. करीमपुरी*
*मोहाली/होशियारपुर/दलजीत अजनोहा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 'पंजाब बचाओ' अभियान को राज्य में भारी समर्थन मिल रहा है। राज्य के लोग भारी गिनती में इस अभियान से जुड़ रहे हैं। इसी श्रृंखला के तहत आज सेवानिवृत्त हुए आईएएस से आईपीएस सहित वरिष्ठ सेवानिवृत्त पदाधिकारियों ने बसपा का समर्थन करते हुए ऐलान किया कि पार्टी 2027 में पंजाब में सत्ता में आएगी। बसपा प्रदेशाध्यक्ष डा. अवतार सिंह करीमपुरी के साथ मोहाली में आयोजित बैठक के दौरान सेवामुक्त वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया।
आज मोहाली में फार्म फॉर द वीकर सेक्शन (रजिस्टर्ड) के बैनर तले सेवानिवृत्त हुए आईएएस और आईपीएस सहित वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारियों ने बसपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद डा. अवतार सिंह से मुलाकात की। सेवानिवृत्त आईएएस चौधरी खुशी राम और सेवानिवृत्त कर्नल पृथ्वी राज कुमार के प्रयासों से आयोजित इस बैठक के दौरान बसपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी सेवामुक्त अधिकारियों के बीच पंजाब के लोगों से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी ने कहा कि बसपा द्वारा अच्छी स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रणाली, रोजगार सृजन, न्यायपूर्ण कानून व्यवस्था की स्थापना, किसानों, मजदूरों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान तथा कृषि एवं उद्योग की प्रगति आदि से संबंधित लोक-हितैषी व्यवस्था बनाने के लिए चलाए जा रहे ‘पंजाब बचाओ’ अभियान से प्रभावित होकर अधिकारियों ने पार्टी को अपना समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर व साहब कांशीराम के रास्ते पर चलते हुए 2027 में जनता को सुशासन देने के लिए कुमारी मायावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।
अधिकारियों ने कहा कि राज्य में सत्ता में रही कांग्रेस, अकाली-भाजपा और आप सरकारों ने हमेशा अनुसूचित जाति और ओबीसी सहित आम लोगों के हितों का उल्लंघन किया और उनकी लगातार अनदेखी की गई। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि वे घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें बसपा के जनहितैषी आंदोलन का हिस्सा बनाएंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए बसपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘पंजाब बचाओ’ अभियान को राज्य के सभी वर्गों से भारी समर्थन मिल रहा है। डॉ. करीमपुरी ने बैठक में उपस्थित सेवानिवृत्त लोगों को आमंत्रित किया। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों सहित उन्हें समर्थन देने वाले सभी ब्यूरोक्रेट्स को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बसपा नेतृत्व और पदाधिकारी मिलकर पंजाब में बड़ा बदलाव लाएंगे और खुशहाली, प्रगति और भाईचारे की जन-हितैषी शासन व्यवस्था स्थापित करेंगे। इस बैठक में बसपा के प्रदेश प्रभारी प्रजापति अजीत सिंह भैणी, ठेकेदार भगवान दास सिद्धू व हरभजन सिंह बजहेड़ी विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक के दौरान फार्म फॉर द वीक सेक्शन (पंजीकृत) के संरक्षक जे.आर. कोंडोल रिटायरमेंट. आईएएस, अध्यक्ष टी.आर. सारंगल रि. आईएएस, आर.एल. कलसिया रि. आईएएस, अपर सचिव भारत सरकार आई.पी.ओ.एस. पिरथी चंद सेवानिवृत्त आईएएस, सुखदेव सिंह, कुलवंत सारंगल सेवानिवृत्त आईपीएस पूर्व डीजीपी महाराष्ट्र, डी.आर. पॉल रि महाप्रबंधक, ओंकार नाथ उप सीएजी (सीएजी) भारत, ओ.पी. चोपड़ा अधीक्षण अभियंता, एच.एल. मंत्री के माननीय सचिव सेवानिवृत्त इस अवसर पर भारी गिनती में वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें