Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 23 अप्रैल 2025

पहलगांव पर हमला कायरता की निशानी ,अब सबक सिखाने का सही समय संजीव अरोड़ा /बहल

 पहलगांव पर हमला कायरता की निशानी ,अब सबक सिखाने का सही समय   संजीव  अरोड़ा /बहल

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

रोटरी आई बैंक एवं कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसाईटी रजिस्टर्ड की गवर्निंग बॉडी  की  विशेष बैठक प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता  में हुई । जिस में  समूह  सोसाईटी  सदस्यों द्वारा  जम्मू कश्मीर के पहलगांव में दर्दनाक आतंकी हमले में मारे गए  27 सैलानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी व 2 मिनट का मौन  धारण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्राथना की गई । इस अवसर पर प्रधान  संजीव अरोड़ा व जे. बी. बहल ने इस आतंकवादी हमले की निंदा  करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि धार्मिक कट्टरता के जनक पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए जिनके फौजी जनरल व मुल्ला आम भोले भाले लोगों को गुमराह करते है । श्री अरोड़ा ने बताया  कि इस कठिन घड़ी में  सभी सामाजिक धार्मिक व राजनीतिक लोगों को इस घिनौनी घटना की निंदा  करनी चाहिए व एकजुटता दिखानी चाहिए। इस मौके पर वीना चोपड़ा व मदन लाल महाजन ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद रूपी दानव को पूरी तरह से खत्म करने के लिए राज्य सरकारों व केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए ,अश्विनी कुमार दत्ता व अविनाश सूद ने कहा कि बेकसूर सैलानियों पर कायराना हमला कहां की बहादुरी है ऐसे मंदबुद्धि लोगों को (आतंकवादी) सरेआम चौराहे पर खड़ा कर के गोलियों से भून देना चाहिए।  इस अवसर पर प्रो. दलजीत सिंह, मदन लाल महाजन,वीना चोपड़ा,अविनाश सूद, शाखा बग्गा, अश्वनी कुमार दत्ता, कृष्ण किशोर व अन्य मौजूद थे

पहलगांव पर हमला कायरता की निशानी ,अब सबक सिखाने का सही समय   संजीव  अरोड़ा /बहल
  • Title : पहलगांव पर हमला कायरता की निशानी ,अब सबक सिखाने का सही समय संजीव अरोड़ा /बहल
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 23, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top