बसी गुलाम हुसैन के गुरदीप सिंह की दुबई में संदिग्ध हत्या का मामला
परिजनों ने खन्ना से लगाई गुरदीप का पार्थिव शरीर दुबई से भारत लाने की गुहार
होशियारपुर 15 अप्रैल () पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने बसी गुलाम हुसैन निवासी गुरप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर उसके परिजनों के आग्रह पर दुबई से भारत वापिस मंगवाने हेतु तुरंत करवाई करते हुए इस सम्बन्धी केंद्रीय विदेश मंत्रालय के ध्यान में इस मामले को लाया है।
खन्ना को जानकारी देते हुए पीड़ित पिता जोगिन्दर सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में गुरदीप रोजगार के सिलसिले में दुबई गया था और वहां एल.एल.सी. कंपनी में काम करता था। उसका कंपनी के मालिक से तनख्वाह को लेकर कोई झगड़ा था जिसके चलते गुरदीप ने लेबर कोर्ट दुबई में कंपनी के मालिक के विरुद्ध शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि कंपनी के मालिक ने कई बार गुरदीप को धमकियाँ भी दी थी। गुरदीप के पिता ने बताया कि गुरदीप ने दिनांक 12 अप्रैल को उन्हें दुबई से तनख्वाह के पैसे भी भेजे थे परन्तु उसी दिन गुरदीप के एक मित्र से पता चला कि गुरदीप सिंह अब नहीं रहा। गुरदीप के पिता जोगिन्दर सिंह ने उनके बेटे की दुबई में संदिग्ध अत्या का शक जताते हुए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने और उसके हत्यारों को सजा दिलवाने का आग्रह किया है। इसी के साथ पीड़ित पिता ने नम आँखों से अपने बेटे गुरदीप का पार्थिव शरीर दुबई से भारत लाने की खन्ना से गुहार लगाई। पीड़ित पिता की व्यथा सुनकर खन्ना ने तुरंत इस मामले को उसी समय फोन द्वारा तथा अपने कार्यालय के माध्यम से विदेश मंत्रालय को भेजा। खन्ना ने पीड़ित पिता को आश्वासन दिलाया कि केंद्र सरकार की मदद से जल्द गुरप्रीत का पार्थिव शरीर भारत आने की उम्मीद है। इस मौके पंच इंदरजीत सिंह के आलावा अन्य भी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें