Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 20 अप्रैल 2025

धार्मिक ग्रंथों और स्थानों की बेअदबी कतई बर्दाश्त नहीं–निपुण शर्मा

 धार्मिक ग्रंथों और स्थानों की बेअदबी कतई बर्दाश्त नहीं–निपुण शर्मा 


गढ़शंकर के गांव नूरपुर जट्टा के गुरुद्वारा में हुई बेअदबी की घटना पर भाजपा ने जताया कड़ा रोष



होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

  गढ़शंकर के गांव नूरपुर जट्टा के गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के कुछ अंगों को खंडित कर बेअदबी करने के मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा ने कड़ी निंदा की है। 

जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि हमारे लिए हर धर्म पूजनीय है। पंजाब में आए दिन जिस तरह से मंदिर और गुरुद्वारा के साथ साथ धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी कर टारगेट किया जा रहा है उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शर्मा ने कहा कि घर में बेअदबी हो और पंजाब का मुख्यमंत्री भगंडा डाल रहा हो तो समझ जाना चाहिए कि पंजाब की बागडोर कितने गंभीर लोगों के हाथों में है। उन्होंने कहा कि बेअदबी की घटनाएं पहले भी हुई है जिस पर समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं हो सकी।जिस कारण पंजाब का माहौल खराब करने वाले आपराधिक लोगों को शह मिल रही है और रोजाना पंजाब में ऐसी घटनाएं हो रही है।

आप सरकार के कार्यकाल में पंजाब में बेअदबी, गैंगस्टर और भ्रष्टाचार की घटनाएं आम होती जा रही है। लेकिन पंजाब के सत्ता में आने से पहले कानून व्यवस्था और अमन शांति की बहाली की कसमें खाने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने ऐसे भावनात्मक मामलों में पंजाब के दुश्मनों के आगे घुटने टेक दिए हैं। 

शर्मा ने कहा कि बेशक पंजाब सरकार ने इस संवेदनशील मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।लेकिन केंद्र सरकार पंजाब में अमन–शांति खराब नहीं होने देगी और पंजाब के दुश्मनों के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे।

शर्मा ने पंजाब सरकार को पंजाब की दुहाई देते हुए कहा कि अपनी कुंभकरनी नींद से उठकर तुरंत दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो सके और पंजाब में धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बना रहे।

धार्मिक ग्रंथों और स्थानों की बेअदबी कतई बर्दाश्त नहीं–निपुण शर्मा
  • Title : धार्मिक ग्रंथों और स्थानों की बेअदबी कतई बर्दाश्त नहीं–निपुण शर्मा
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 20, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top