Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 21 अप्रैल 2025

सिविल अस्पताल माहिलपुर में पेट और स्तन ट्यूमर के सफल ऑपरेशन किए जा रहे हैं/डाक्टर जसवंत सिंह थिंद

 सिविल अस्पताल माहिलपुर में पेट और स्तन ट्यूमर के सफल ऑपरेशन किए जा रहे हैं/डाक्टर जसवंत सिंह थिंद

* गरीब लोगों के लिए मसीहा साबित हो रहा है। डॉ. बलजिन्दर कुमार/एसएमओ जसवन्त सिंह थिंद

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

सिविल अस्पताल माहिलपुर में लंबे समय से बेशक डॉक्टरों की कमी चल रही है, लेकिन डॉ. बलजिंदर कुमार एम.एस. (जनरल सर्जन) हर मंगलवार और शुक्रवार को पेट और पित्ताशय की थैली की सर्जरी, गर्भाशय फाइब्रॉएड, पेट के हर्निया, अपेंडिक्स, वंक्षण हर्निया, लिंग और अंडकोश की सर्जरी और बवासीर, फिस्टुला और फिस्टुला सर्जरी जैसी आंत की सर्जरी जैसे पेट के रोगों की सर्जरी करके गरीबों के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं।  एसएमओ डॉ. जसवंत सिंह थिंद ने बताया कि डॉ. बलजिंदर कुमार अब तक 600 से अधिक छोटी व 113 बड़ी सर्जरी कर चुके हैं, जो सफल रही हैं और मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में आयुष्मान कार्ड पर ऑपरेशन निशुल्क किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि डा. बलजिंदर कुमार के कार्य को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग चंडीगढ़ ने भी फोन पर उनकी प्रशंसा की है। डॉ. बलजिंदर ने कहा कि भारी गिनती में मरीजों की बीमारियों के लिए भी अब उपचार और सर्जरी करने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे न केवल मरीजों को आर्थिक सहायता मिल रही है, बल्कि इन तकनीकों से मरीजों के इलाज में भी काफी सुधार हुआ है।

सिविल अस्पताल माहिलपुर में पेट और स्तन ट्यूमर के सफल ऑपरेशन किए जा रहे हैं/डाक्टर जसवंत सिंह थिंद
  • Title : सिविल अस्पताल माहिलपुर में पेट और स्तन ट्यूमर के सफल ऑपरेशन किए जा रहे हैं/डाक्टर जसवंत सिंह थिंद
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 21, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top