Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 20 अप्रैल 2025

नूरपुर जट्टां में बेअदबी की घटना का आरोपी गिरफ्तार/

 नूरपुर जट्टां में बेअदबी की घटना का आरोपी गिरफ्तार/

डाक्टर मुकेश कुमार एस पी (डी)



*आरोपी को आगे की पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है/ डाक्टर मुकेश कुमार एस पी (डी)

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

पुलिस थाना माहिलपुर में प्रैस वार्ता के दौरान एसपी (डी) डॉ. मुकेश कुमार  ने पिछले दिनों जिला होशियारपुर  के गांव नूरपुर जट्टां में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप की बेअदबी की घटना हुई थी संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बेअदबी की घटना पुलिस के ध्यान में  आई थी  मामले की गंभीरता को देखते  हुए पुलिस जिला प्रमुख  संदीप कुमार मलिक आईपीएस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित की गईं। इस दौरान पुलिस ने तकनीकी और मानव संसाधन तैनात किये। जांच टीमों ने मामले की तत्परता से जांच करते हुए 24 घंटे के अंदर मामले को ट्रेस कर आरोपी गुरविन्द्र सिंह उर्फ ​​गिंदा पुत्र संतोख सिंह निवासी मोरावाली थाना गढ़शंकर जिला होशियारपुर को गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश कर उसका रिमांड हासिल किया है तथा गहनता से पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दें कि यह घटना दिनांक 18.04.2025 को घटित हुई थी जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र 15 अंगों की बेअदबी की गई थी, जिसके संबंध में गांव नूरपुर जट्टां के गुरुद्वारा साहिब जी के कमेटी सदस्य   जरनैल सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी नूरपुर जट्टां थाना माहिलपुर , जिला होशियारपुर  के व्यानो पर  मुकदमा नंबर 46 दिनांक 18.04.2025  धारा 299 बीएनएस,  मामला दर्ज किया गया था।

नूरपुर जट्टां में बेअदबी की घटना का आरोपी गिरफ्तार/
  • Title : नूरपुर जट्टां में बेअदबी की घटना का आरोपी गिरफ्तार/
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 20, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top