Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

सतसंग एवं कथा में भाग लेने वालों पर भगवान की असीम कृपा होती हैः प्रियंका बाबा

 सतसंग एवं कथा में भाग लेने वालों पर भगवान की असीम कृपा होती हैः प्रियंका बाबा


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 


 श्री भक्तों की तरफ से फतेहगढ़ चौक से रहीमपुर मार्ग पर उप्पल अस्पताल के समीप श्री मद्भागवत कथा करवाई जा रही है। जोकि 27 अप्रैल तक आयोजित होगी। इस दौरान कथा व्यास प्रियंका बाबा पठानकोट वाले कथा श्रवण करवा रहे हैं। इस मौके पर कथा के पहले दिन महंत रमिंदर दास व पूर्व मेयर शिव सूद ने विशेष तौर से पहुंचकर पूजन किया और कथा श्रवण की। इस अवसर पर कथा व्यास प्रियंका बाबा ने कथा करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को कलियुग में कथा सतसंग का क्या महत्व है, के बारे में विस्तार रुप से समझाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग धार्मिक अनुष्ठान करवाते हैं और उसमें सम्मलित होते हैं उन पर भगवान की असीम कृपा होती है। इसलिए जहां भी सतसंग या कथा आदि का आयोजन हो रहा हो तो वहां पर अपनी उपस्थिति जरुर दर्ज करवाएं। इस मौके पर तरसेम मोदगिल, मोहन लाल पहलवान, मुकेश डावर, तरसेम डावर, पं. ओमकार नाथ शर्मा, रमेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

सतसंग एवं कथा में भाग लेने वालों पर भगवान की असीम कृपा होती हैः प्रियंका बाबा
  • Title : सतसंग एवं कथा में भाग लेने वालों पर भगवान की असीम कृपा होती हैः प्रियंका बाबा
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 22, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top