Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 23 अप्रैल 2025

विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, शिमला पहाड़ी में मनाया गया पृथ्वी दिवस।

 विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, शिमला पहाड़ी में  मनाया गया पृथ्वी दिवस।

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, शिमला पहाड़ी, होशियारपुर में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम विद्या मंदिर संस्थान की वरिष्ठ सदस्या और जानी मानी लेखिका प्रोफेसर नज़म रियाड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया| इस अवसर पर मनवीन सिंह संस्थापिका बियॉन्ड ऑय ट्रस्ट फाउंडेशन ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत करते हुए छात्रों एवं उपस्थिति को पृथ्वी दिवस के महत्त्व के बारे में बताया।  उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में पृथ्वी में वातावरण में जो भारी उथल पुथल हो रही है, ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है और हर प्रकार का प्रदूषण बढ़ रहा है, उससे सम्पूर्ण जगत विनाश की ओर अग्रसर हो रहा है।  इस स्थिति से तभी बचाव हो सकता है जब हम सब वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए अपनी जीवन शैली में  कुदरत के नियमो के प्रति जागरूक होते हुए , परिवर्तन लाएं।  उन्होंने कहा कि हमे प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए, उसकी जगह ऐसे पदार्थ इस्तेमाल में लाने चाहिए जो बायोडिग्रेडेबल हो एवं धरती माता में  कम से कम कार्बन फूटप्रिंट्स  छोड़ कर जाएँ और  अधिक नुक्सान ना पहुंचाएं ।  उन्होंने हमें पृथ्वी  के जल स्तर घटने और पीने वाले पानी की कमी की ओर इशारा करते हुए एक गंभीर चेतावनी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रोफेसर नज़म रियाड़ ने इस अवसर पर कहा कि इस संकटकालीन स्थिति से तभी बच सकते है अगर हम प्रकृति के नियमों का पालन करें और अपने  बुज़ुर्गों की भांति सादगी से भरपूर जीवनशैली अपनाएं एवं मानवता की सेवा की तरफ अग्रसर  हों।  प्राइमरी  स्कूल में हैड

विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, शिमला पहाड़ी में  मनाया गया पृथ्वी दिवस।
  • Title : विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, शिमला पहाड़ी में मनाया गया पृथ्वी दिवस।
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 23, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top