Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025

भाषा विभाग की ओर से डा. बी.आर. अम्बेडकर लाइब्रेरी बोदल छावनी को किताबें भेंट को गई

 भाषा विभाग की ओर से डा. बी.आर. अम्बेडकर लाइब्रेरी बोदल छावनी को किताबें भेंट को गई


होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा


पंजाब सरकार एवं निदेशक भाषा विभाग पंजाब, पटियाला जसवंत सिंह जफर के मार्गदर्शन में जिला भाषा कार्यालय, होशियारपुर द्वारा पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण को प्राथमिकता देते हुए डॉ. बी.आर. अंबेडकर लाइब्रेरी, गांव बोदल छावनी, दसूहा को 80 पुस्तकों का गुलदस्ता भेंट किया गया। इस बारे में बोलते हुए जिला भाषा कार्यालय होशियारपुर के अनुसंधान अधिकारी डॉ. जसवंत राय ने कहा कि गांव बोदल छावनी के उद्यमी लोगों ने गांव में डॉ. बीआर अंबेडकर के नाम पर स्कूल की स्थापना की है तथा उनके नाम पर पुस्तकालय की स्थापना करके बहुत बड़ा काम किया है। पुस्तकालय ज्ञान के खजाने हैं। उनमें मौजूद किताबें हमारे दिमाग के दरवाजे खोलती हैं। जो व्यक्ति किताबें पढ़ता है और उनसे प्रेम करता है वह संवेदनशील होता है। वह सदैव समाज और देश हित में कार्य करते हैं। आज के इलेक्ट्रॉनिक युग में पुस्तकों का महत्व और भी बढ़ गया है। स्कूली पाठ्यक्रम की पुस्तकों के अतिरिक्त, छात्रों को यथासंभव पुस्तकालय की पुस्तकें भी पढ़नी चाहिए। एक छात्र जितनी अधिक पुस्तकें पढ़ेगा, उसका दिमाग उतना ही तेज होगा। डॉ. जसवंत राय ने भाषा विभाग की पुस्तकों के अतिरिक्त अपने निजी पुस्तकालय से उपन्यास, कविता, कहानी, लेख, आलोचना तथा महान हस्तियों की पुस्तकें भी इस पुस्तकालय को दान कीं। जिला भाषा कार्यालय होशियारपुर में बोदल गांव से पुस्तकें प्राप्त करने आए लेक्चरर कुलविंदर सिंह बोदल, मैडम सीता रानी तथा हरकीरत सिंह ने इन पुस्तकों के लिए भाषा विभाग का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पंजाबी साहित्य सभा के संरक्षक कुलतार सिंह कुलतार, भाषा विभाग से लवप्रीत, लाल सिंह व पुष्पा रानी भी उपस्थित थे।

भाषा विभाग की ओर से डा. बी.आर. अम्बेडकर लाइब्रेरी बोदल छावनी को किताबें भेंट को गई
  • Title : भाषा विभाग की ओर से डा. बी.आर. अम्बेडकर लाइब्रेरी बोदल छावनी को किताबें भेंट को गई
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 25, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top