Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 19 अप्रैल 2025

गांव जलभे में गरीब बच्चों को एनजीओ द्वारा स्टेशनरी वितरित की गई/सुखजीत सिंह डरोली/सरपंच सुखी दाउदपुरिया

 गांव जलभे में गरीब बच्चों को  एनजीओ द्वारा स्टेशनरी वितरित की गई/सुखजीत सिंह डरोली/सरपंच सुखी दाउदपुरिया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

मौजूदा पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के दिशा-निर्देशों और प्रिंसिपल मैडम विजय लक्ष्मी और समूह स्कूल स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों,  नगर पंचायत और विद्यार्थियों के अभिभावकों की भारी गिनती में  नए हॉल कमरों का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी क्षेत्रीय प्रभारी जीत लाल भट्टी अपनी पूरी टीम और आप कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस अवसर पर विशेष रूप से युवा सरपंच एवं इसी स्कूल के विद्यार्थी रहे सरपंच सुखजीत सिंह सुखी दाउदपुरिया की अच्छी सोच के कारण स्कूल के सभी बच्चों को पंजाब पंजाबी व पंजाबियत की दोगुनी मात्रा में शैक्षणिक स्टेशनरी प्रिंसिपल श्रीमती विजय लक्ष्मी व सभी अध्यापकों व अभिभावकों की उपस्थिति में वितरित की गई। इस अवसर पर एनजीओ के मुख्य सेवक सुखजीत सिंह  व युवा सरपंच सुखी दाउदपुरिया ने कहा कि हम हमेशा एन.आर.आई. और उन भाई-बहनों का बहुत आभारी हैं जिन्होंने हमेशा हम पर असीम भरोसा और विश्वास जताया है और अपनी मेहनत की कमाई को सफल बना रहे हैं, खासकर गरीबों के लिए सहायता भेज कर अपनी कड़ी मेहनत से अर्जित सफलता को प्राप्त कर रहे हैं।

गांव जलभे में गरीब बच्चों को  एनजीओ द्वारा स्टेशनरी वितरित की गई/सुखजीत सिंह डरोली/सरपंच सुखी दाउदपुरिया
  • Title : गांव जलभे में गरीब बच्चों को एनजीओ द्वारा स्टेशनरी वितरित की गई/सुखजीत सिंह डरोली/सरपंच सुखी दाउदपुरिया
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 19, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top