Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 16 अप्रैल 2025

पन्नू की चुनौती को स्वीकार कर दिन भर फिल्लौर के डॉ अंबेडकर चौक पर सांपला ने दिया पहरा*

 पन्नू की चुनौती को स्वीकार कर दिन भर फिल्लौर के डॉ अंबेडकर चौक पर सांपला ने दिया पहरा*



*ना कायर पन्नू आया ना उसके समर्थक*


फिल्लौर/ होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 


खालिस्तानी समर्थक आतंकी गुरपतवन्त सिंह पन्नू की चुनौती को स्वीकार करते हुए आज दिन भर फिल्लौर के डॉक्टर अंबेडकर चौक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय सांपला ने अपने समर्थकों के साथ सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पहरा दिया । 


गोरबतलब है कि 30 अप्रैल रात को किसी ने फिल्लौर में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी के बुत की बेअदबी के बाद गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जीमेवारी लेते हुए विडिओ जारी कर 14 अप्रैल को पंजाब के सभी डॉ अंबेडकर जी के बुतों तो उतारने / तोड़ने का आह्वान किया है । 


सांपला ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा  कि डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान के कारण आज न सिर्फ पंजाब में पर देश भर में दलितों को सरकार / शासन में सहभागिता सुनिश्चित हुई है, मान सम्मान मिला है । डॉ अंबेडकर ने सामाजिक न्याय सुनिश्चित करते हुए संविधान में भारत के हर नागरिक के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की, और उन्होंने कानूनी समानता सुनिश्चित करते हुए, धर्म, नस्ल, जाति, गरीब-अमीर, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव ना हो ऐसा संविधान के माध्यम से सुनिश्चित किया । 


सांपला ने कहा कि गुरु रविदास महाराज जिन्हे हम भगवान मानते हैं उनको भगत रविदास संबोधित कर पन्नू ने गुरु रविदास जी महाराज की बेअदबी की है, मेरे जैसे करोड़ों अनुयायियों की भावनाएं बुरी तरह आहत हुई हैं । 


सांपला ने आखिर में कहा कि आज से लगभग 15 दिन पहले पन्नू द्वारा डॉ अंबेडकर जी और भगवान रविदास जी के लिए गलत शब्द प्रयोग किये गए  लेकिन पंजाब सरकार ने अब तक बेअदबी की धाराओं के तहत और एस.सी. ऐक्ट के तहत एफ.आइ.आर. दर्ज नही की। 

यह पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार का दलित विरोधी चेहरा उजागर करती है। 


पंजाब सरकार तुरंत बेअदबी और एस.सी. ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर गुरपतवंत सिंह पन्नू को अमेरिका से पंजाब लाने की कानूनी कारवाई जल्दी से जल्दी पूरी करे।

पन्नू की चुनौती को स्वीकार कर दिन भर फिल्लौर के डॉ अंबेडकर चौक पर सांपला ने दिया पहरा*
  • Title : पन्नू की चुनौती को स्वीकार कर दिन भर फिल्लौर के डॉ अंबेडकर चौक पर सांपला ने दिया पहरा*
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 16, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top