सरकारी मिडल स्कूल थेंदा चिपड़ा का आठवीं का परिणाम रहा शानदार
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
सरकारी मिडिल स्कूल थेंदा चिपड़ा का पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किया गया आठवीं की मार्च 2025 की परीक्षा का परिणाम शानदार रहा। सभी बच्चों ने बढ़िया अंक हासिल करके अपने स्कूल तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। कक्षा इंचार्ज मैडम हरवीन कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरलीन कौर ने 600 में से 535 का अंक हासिल करके पहला स्थान, नवदीप सिंह ने 600 में से 535 अंक लेकर पहला स्थान, हर्षवीर सिंह ने 514 अंक लेकर दूसरा स्थान, हरमनजोत सिंह ने 504 अंक लेकर तीसरा स्थान तथा उमेश ने 494 अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया। स्कूल मुखी गुरप्रीत सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें