Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 5 अप्रैल 2025

जल संरक्षण क्रांति लाने के लिए सैनिक दे सकते हैं बड़ा योगदान : अविनाश राय खन्ना

 जल संरक्षण क्रांति लाने के लिए सैनिक दे सकते हैं बड़ा योगदान  : अविनाश राय खन्ना

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

बी.एस.एफ. कैम्प खड़कां में जल संरक्षण विषय पर खन्ना ने आयोजित किया जागरूकता सेमिनार

होशियारपुर 5  अप्रैल () पूर्व सांसद एवं श्री प्रकाश राय खन्ना श्रीमति कौशल्या देवी खन्ना मैमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन अविनाश राय ख्रन्ना ने सीमा सुरक्षा बल कैंप खडक़ां में जल संरक्षण विषय पर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया जिसमें बी.एस.एफ. के पुरुष व महिला जवानों के साथ अधिकारीयों ने भी हिस्सा लिया। खन्ना ने इस मौके संबोधित करते हुए कहा कि जल कुदरत की अनमोल देन है। जल का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। निरंतर गिर रहा भू जलस्तर भविष्य में सारी दुनिया पर आने वाली विकट परिस्थिति का संकेत है।

खन्ना ने कहा कि देश के सैनिक जहाँ  सीमाओं की रक्षा करते हैं वहीँ जल संरक्षण क्रांति लाने के लिए भी बड़ा योगदान दे सकते हैं। खन्ना ने कहा की सैनिक लोगों के रोल मॉडल होते हैं। अगर देश के सैनिक जल संरक्षण को अपनी ड्यूटी का हिस्सा बना लें तो इससे आम जनता में जल संरक्षण के लिए क्रांति पैदा हो सकती है। इससे जवान अपने फर्ज के साथ साथ पूरी सृष्टि को बचने के लिए भी भूमिका अदा कर सकेंगे। खन्ना ने कहा  कि श्री प्रकाश राय खन्ना श्रीमति कौशल्या देवी खन्ना मैमोरियल ट्रस्ट जल संरक्षण को समर्पित है और ट्रस्ट की तरफ से निरंतर जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। खन्ना ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जल्द ही जवानों की जल संरक्षण जागरूकता को मापने के लिए इस विषय पर कैम्प में निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई जायेगी जिसमे अग्रणी रहने वाले जवानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर खन्ना के साथ एस.पी. दीवान व बी.एस.एफ. कैंप खडक़ां के जवान तथा अधिकारी भी मौजूद थे।

जल संरक्षण क्रांति लाने के लिए सैनिक दे सकते हैं बड़ा योगदान  : अविनाश राय खन्ना
  • Title : जल संरक्षण क्रांति लाने के लिए सैनिक दे सकते हैं बड़ा योगदान : अविनाश राय खन्ना
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 05, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top