आतंक का सिर कुचलने के लिए भारतीय सेना और भी बड़े स्तर पर कदम उठाएः एडवोकेट राकेश मरवाहा
होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
आतंकियों द्वारा पहलगाम में निर्दोश सैलानियों की हत्या किए जाने से पूरे देश में रोष की लहर है और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार को आतंकियों के साथ सख्ती से निपटने की जरुरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटना पुनः घटित न हो सके। इस घटना के बाद पूरे देश एवं राजनीतिक पार्टियों को एकमंच पर आकर आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखानी होगी। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आतंकियों से निपटने के लिए सरकार को व्यापक रणनीति के तहत आप्रेशन चलाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में आतंकियों द्वारा दहशत का माहौल बनाकर वहां के हालात पूरी तरह से बिगाड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसे लेकर वहां के आम नागरिक भी बुरी तरह से प्रभावित हैं और इस हमले ने उनकी आत्मा को भी झिंझोड़कर रख दिया है तथा वह भी इसके विरोध में सड़कों पर हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति की स्थापना से वहां के व्यापार एवं अन्य कारोबार में बढ़ोतरी संभव है तथा इससे ही वहां के लोग खुशहाल होंगे। परन्तु आतंकी एवं आतंक के सरगना इस बात से बौखलाए हुए हैं तथा इसी के कारण उनके द्वारा ऐसे कायराना कदम उठाकर राज्य का माहौल खराब किया जा रहा है। इसलिए आतंक का सिर पूरी तरह से कुचलने के लिए भारतीय सेना को औत सख्ती से निपटना होगा। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि इस घटना के जिम्मेदार सभी लोगों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए। उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि भेंट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें