होशियारपुर में महावीर दल ने चुनरी और त्रिशूल भेंट कर यात्रा का किया स्वागत
- यात्रा ने शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के आश्रम में एक रात किया विश्राम।
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
हिंदू युवा जागृति यात्रा जो हिन्दू नेता मिक्की पण्डित के नेतृत्व में टांडा से शुरू होकर माता चिंतपूर्णी जी के दरबार में जाकर संपन्न होगी का होशियारपुर पधारने पर स्वागत किया गया। यात्रा शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के आश्रम विमलम्बा शक्ति संस्थान में एक रात विश्राम करने पश्चात माता चिंतपूर्णी जी के दरबार के लिए रवाना हुई, जिसका होशियारपुर में भारतीय सनातन धर्म महावीर दल द्वारा स्वागत किया गया। महावीर दल के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल आनंद, संगठन मंत्री भारत भूषण वर्मा, राहुल बग्ग,वरुण शर्मा, पवन शर्मा आदि ने अपने साथियों सहित माता की चुनरी और त्रिशूल भेंट कर मिक्की पण्डित व यात्रियों को सम्मानित किया। कृष्ण गोपाल आनन्द और भारत भूषण वर्मा ने कहा कि आज आतंकवाद, अलगाववाद, देश विरोधी ताकतों के खिलाफ़ नोजवानों को एक व जाग्रित होने की बहुत जरूरत है। हम यात्रियों की सफल यात्रा की कामना करते हुये आशा करते है कि उनकी यात्रा से युवाओं को एक अच्छा संदेश अवश्य जायेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें