बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा को पूर्ण रूप से केंद्र के अधीन करके पीजीआई को सौंपने हेतु मांग,माननीय महामहिम राज्यपाल पंजाब से शिवम शर्मा मिले ।
तलवाड़ा , केशव वरदान पुंज
माननीय महामहिम राज्यपाल पंजाब से शिवम शर्मा ने मुलाकात कर बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा को पूर्ण रूप से केंद्र के अधीन करके पीजीआई को सौंपने हेतु मांग tv पत्र समेत पूरी फाइल दी है। इस फाइल में शिवम शर्मा द्वारा 2015 से लेकर अभी तक के सभी पत्राचार , समेत पूरी विस्तृत जानकारी दी है। शिवम शर्मा ने कहा जब तक उनका संकल्प पूरा नहीं होगा तब तक वह लगातार संघर्ष करते रहेंगे , और तब तक नहीं रुकेंगे जब तक बीबीएमबी अस्पताल में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा नहीं आ जाती।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें