Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

सतगुरु रविदास महाराज जी की जयंती को समर्पित हरिद्वार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

 सतगुरु रविदास महाराज जी की जयंती को समर्पित हरिद्वार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

होशियारपुर/हरिद्वार/दलजीत अजनोहा

स्वर्गीय रतन चंद बाली और स्वर्गीय श्रीमती प्रकाश कौर बाली की स्मृति में, श्री गुरु रविदास महाराज जी के 648वें प्रकाश पर्व को समर्पित बाली परिवार, दकोहा, जालंधर द्वारा निर्मला छावनी आश्रम हरिद्वार में श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन संत परगट नाथ जी बालयोगी एवं संतों-महापुरुषों द्वारा किया गया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने रक्तचाप, मधुमेह, यूरिक एसिड सहित कई अन्य बीमारियों की जांच की तथा निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराईं। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का लाभ उठाया।  गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसायटी (रजि.) पंजाब के चेयरमैन संत सरवन दास बोहन की छत्रछाया तथा अध्यक्ष संत निर्मल दास बाबेजोड़े, महासचिव संत इंदर दास सेखा, कैशियर संत परमजीत दास नगर, बिल्डिंग इंचार्ज बहन संतोष कुमारी की देखरेख में विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक समारोह में भाग लिया।



इस अवसर पर संत बलवंत सिंह डिंगरिया, महंत परषोत्तम लाल चक हकीम, संत धर्मपाल शेरगढ़, संत रमेश दास डेरा कलरां शेरपुर, संत जागीर सिंह सरबत भला आश्रम नंदाचौर, संत परगट नाथ बालयोगी, संत विनय मुनि जम्मू, संत जसवंत दास रावलपिंडी, संत कुलदीप दास बस्सी मारूफ, संत बीबी कुलदीप कौर मेहना, संत बीबी कमलेश कुमारी नाहलां, संत बलकार सिंह तग्गर वडाला, संत हरमीत सिंह, बाना साहिब, प्रीत रविदासिया जत्था हरियाणा, संत भगवान दास आबादपुरा, संत दिलदार सिंह, संत सतीश दास हबजी मोर पुदरी, संत गुरनाम दास पुदरी कैथल, संत गुरुमीत दास, राजेश दास बजवाड़ा, संत मनोहर दास लिदरा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. राहुल भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, आशु निर्मल प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी, राजवीर सिंह इंस्पेक्टर गाजियाबाद, पुष्पिंदर रावत पूर्व अध्यक्ष, राम कुमार राणा प्रदेश अध्यक्ष बसपा, बिरजेश कुमार जिला अध्यक्ष बसपा हरिद्वार, विजय पाल सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा भी मौजूद रहे।

सतगुरु रविदास महाराज जी की जयंती को समर्पित हरिद्वार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
  • Title : सतगुरु रविदास महाराज जी की जयंती को समर्पित हरिद्वार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 08, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top