Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 5 अप्रैल 2025

मिशन ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड चोहाल में नशाखोरी और इसके इलाज के बारे में जागरूकता वर्कशाप आयोजित की गई।

 मिशन ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड चोहाल में नशाखोरी और इसके इलाज के बारे में जागरूकता वर्कशाप आयोजित की गई।

 

नशाखोरी का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त किया जाता है: आदिया

 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पंजाब सरकार और डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन आई.ए.एस के आदेशानुसार एच.आर. हेड श्री अविनाश सिंह और एच.आर. मैनेजर श्री भूपिंदर सिंह के नेतृत्व में और काउंसलर प्रशांत आदिया जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र होशियारपुर और डॉ. सुखप्रीत साईकेट्रिक सोशल वर्कर, सिविल अस्पताल, होशियारपुर की उपस्थिति में मिशन युद्ध नशियां विरुद्ध के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड चोहाल में नशाखोरी और इसके इलाज के बारे में जागरूकता वर्कशाप आयोजित की गई।

इस अवसर पर डॉ. सुखप्रीत साईकेट्रिक सोशल वर्कर सिविल अस्पताल होशियारपुर ने कहा कि मिशन युद्ध नशियां विरुद्ध जो सरकार ने मुहिम चलाई है, उसका हिस्सा बनकर हम पंजाब के वारिसों को बचाने के लिए अहम योगदान दे सकते हैं।

इस अवसर पर काउंसलर प्रशांत आदिया जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र होशियारपुर ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार नशाखोरी एक मानसिक बीमारी है, जिसका इलाज सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मुफ्त किया जाता है। उन्होंने नशाखोरी के कारण, चिन्ह और इसके साथ होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र सिविल अस्पताल होशियारपुर और दसूहा में मुफ्त इलाज किया जाता है। जिसमें पहले 15-21 दिनों तक मरीज का डीटॉक्सीफिकेशन किया जाता है। इसके बाद मरीज को सरकारी पुनर्वास केंद्र मोहल्ला फतेहगढ़ होशियारपुर में 90 दिनों के लिए दाखिल करवाया जाता है, जहां व्यक्तिगत काउंसलिंग, समूह काउंसलिंग, आध्यात्मिक काउंसलिंग के साथ-साथ खेलें और थेरेपी भी करवाई जाती है।

उन्होंने बताया कि नशाखोरी के इलाज के साथ-साथ प्रमाणित कौशल विकास कोर्स भी करवाए जाते हैं ताकि मरीज अपने पैरों पर खड़ा हो सके। उन्होंने कहा कि नशाखोरी का इलाज स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग पंजाब द्वारा मुफ्त किया जाता है, यदि कोई मरीज इलाज के लिए आता है तो नशा मुक्ति केंद्र उसका पूरा इलाज करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा आज हमें जागरूक होने की जरूरत है। यदि हम खुद जागरूक होंगे तो ही समाज में दूसरे लोगों को जागरूक कर सकेंगे। आज हमें पंजाब के वारिसों को बचाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग पंजाब, जिला प्रशासन और डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर जी के प्रयासों से केंद्र में मरीजों को व्यवसायिक पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण देकर उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद की जाती है। यदि कोई व्यक्ति इलाज करवाने के लिए आना चाहता है तो वह  जिला हेल्पलाइन नंबर 8558001882 (कॉलिंग और व्हाट्सएप) और 01882-244636  पर सुबह 9 बजे से 3 बजे तक (केवल कार्य दिवस) में संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर सचिन खुराना, विनोद ठाकुर, कनिका अग्रवाल, केहर सिंह और सभी अधिकारी और कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

मिशन ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड चोहाल में नशाखोरी और इसके इलाज के बारे में जागरूकता वर्कशाप आयोजित की गई।
  • Title : मिशन ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड चोहाल में नशाखोरी और इसके इलाज के बारे में जागरूकता वर्कशाप आयोजित की गई।
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 05, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top