देश को गौरवान्वित करने में सक्षम वशिष्ठ का अहम योगदान: संजीव अरोड़ा
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
भारत विकास परिषद की ओर से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में विद्याथी सक्षम वशिष्ठ को राधाकृष्ण का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री अरोड़ा ने बताया कि सक्षम वशिष्ठ ने सी.ऐ.जी. की राष्ट्रीय परीक्षा में देश भर में प्रथम स्थान हासिल कर देश को गौरवान्वित कर अहम योगदान डाला है, जो कि होशियारपुर के साथ-साथ पूरे देश के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। अरोड़ा ने कहा दूसरे बच्चों को भी कहा कि सक्षम वशिष्ठ का अनुसरण करते हुए पूरी लगन व मेहनत से पढ़ाई करें ता जो होशियारपुर का नाम पूरे देश में चमकता रहे। अरोड़ा ने वताया कि सक्षम वशिष्ठ आर.टी.आई. अवेयरनेस फोरम पंजाब के फाउंडर चेयरमैन राजीव वशिष्ठ के पुत्र हैं जो कि हर समय जरुरतमंदों की सहायता हेतू तत्पर रहते हैं।
इस अवसर पर सक्षम वशिष्ठ ने भारत विकास परिषद का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह आगे भी अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी लगन के साथ पढ़ाई करेंगे और सफलता हासिल करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर साक्षी वशिष्ठ, सुकृती वशिष्ठ, मनजीत कौर कौंसलर, वीना चोपड़ा व परिषद की ओर से मदन लाल महाजन, विजय अरोड़ा, दविन्द्र अरोड़ा, अशवनी दत्ता, जसवीर सिंह व अन्य उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें